भारत से ताल्लुक़ रखने वाले अनिल कुमार जोकि 50 वर्ष के थे और सीनियर हिंदी टीचर थे, उनकी मौत कोरोना वायरस की वजह से हो गई है ख़बर की जानकारी मिलते ही सनराइजर्स स्कूल आबूधाबी के बच्चों शिक्षकों और मैनेजमेंट के लोगों को गहरा सदमा लगा है.
कई वर्षों से लगातार कार्य करने के बजाय से अबूधाबी के लोग भी उनसे काफ़ी जुड़ गए थे जिसकी वजह से उनसे जुड़े हुए सब लोग इस वक़्त सदमे में हूँ और दुखी हैं.
प्रशिक्षक को सबसे पहले साँस लेने संबंधी समस्या आयी जिसका इलाज किया गया और वह दो सप्ताह से ज़्यादा अस्पताल में ही थे. वाह 7 मई सेभर देते हैं और 24 मई को उनका देहांत हो गया.
अबूधाबी स्थित स्कूल के प्रिंसिपल उनकी प्रशंसा करते हुए नहीं होते उन्होंने बताया कि वह काफ़ी मित्रता पूर्वक रहने वाले व्यक्ति हैं और सब के साथ उनका अच्छा तालमेल था.
भारतीय कामगार अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं. उनकी पत्नी भी उसी स्कूल में शिक्षक हैं और मैथ डिपार्टमेंट में पढ़ाती हैं.GulfHindi.com
दुबई से अबुधबी के लिये Airtaxi हो रहा चालू. मात्र 10 मिनट में पूरा हो जाएगा सफ़र. किराया केवल 350 दिरहम से चालू.
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 2025 से एयर टैक्सी सेवाएं शुरू होने जा रही हैं। इस साल, US-बेस्ड कंपनी Archer Aviation ने अपने "मिडनाइट" एयर टैक्सी के...
Read more