आरोपियों के खिलाफ की जा रही है कानूनी कार्यवाही
KUWAIT में अवैध तरीके से काम कर रहे आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है। घरेलू कामगारों की नियुक्ति के मामले में कई तरह के फ्रॉड सामने आते हैं। इस तरह की हरकतों पर काबू करने के लिए अधिकारियों के द्वारा जांच की जाती है।
मंत्रालय के द्वारा की जा रही है जांच
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Public Authority for Manpower (PAM) और joint committee के साथ मिलकर घरेलू कामगारों की नियुक्ति ऑफिसेज पर कार्यवाही हो रही है। इस क्षेत्र में अवैध काम करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। उन ऑफिस पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है और रद्द भी किया जा रहा है।
बताते चलें कि यह जांच Hawally, Farwaniyah और Al-Ahmadi में की गई है। इस दौरान 22 ऑफिस पर जुर्माना लगाया गया है और रद्द किया गया है। कहा गया है कि इस दौरान 13 कामगारों को सस्पेंड कर दिया गया है। ऑफिस का परमिट 6 महीने के लिए रद्द कर दिया गया है।