कुवैत में अभी फिलहाल घरेलू कामगारों की भारी कमी देखने को मिल रही है। ऐसे में अवैध तरीके से घरेलू कामगारों के हायरिंग की संभावना बढ़ जाती है। ऐसा कहा जा रहा है कि अगर स्थिति ऐसी ही रहती है तो ब्लैक मार्केट के बढ़ने की संभावना है। इस पर रोक लगाना काफी जरूरी हो गया है।
रिक्रूटमेंट कॉस्ट 2 हज़ार दिनार से भी अधिक बढ़ सकता है
अधिकारियों के द्वारा ऐसा माना जा रहा है कि अगर इस स्थिति पर कंट्रोल नहीं पाया गया तो रिक्रूटमेंट शुल्क 2000 दिनार के पार भी जा सकता है। कुवैत में लगातार घट रहे कामगारों की संख्या से लोग चिंतित हैं और इसके अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं। घरेलू कामगारों की रिक्रूटमेंट के लिए नया मार्केट नहीं खोला गया है और न ही इस क्षेत्र में विस्तार है जिसके कारण यह समस्या सामने आ रही है।
वहीं फिलीपींस के मना करने के बाद देश में करीब 40% घरेलू कामगारों की संख्या में कमी आई है। देश में आ रहे घरेलू कामगारों की संख्या लगातार घट रही है जिसके कारण नागरिकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रिक्रूटमेंट शुल्क भी बाकी खाड़ी देशों से कम है।