कामगारों के लिए लागू किया गया नया नियम
कुवैत में कामगारों के लिए नया नियम लागू किया गया है जिसका पालन काफी जरूरी है। Ministry of Interior के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि डिलीवरी बाइक पर यह नियम लागू जिसका पालन सभी कामगारों को करना होगा।
बताते चलें कि आंतरिक मंत्रालय के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है की डिलीवरी बाइक पर चुनिंदा टाईमिंग के लिए पाबंदी लगा दी गई है। यह पाबंदी 11 a.m. से लेकर 4 p.m. तक लगाई गई है। कामगारों की सुरक्षा के लिए यह नियम लागू किया गया है ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना हो। कहा गया है कि कामगारों के स्वास्थ्य के लिए काफी जरूरी है कि वह भीषण गर्मी और डायरेक्ट सनलाइट में काम ना करें।
कब तक लागू रहेगा यह नियम?
यह नियम June 23, 2024, से लेकर August 31, 2024 तक लागू रहेगा। अगर कंपनी इस नियम का उल्लंघन करेगी तो उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।