कुवैत में प्रवासियों के लिए जानकारी दी गई है कि जिस भी प्रवासी में अभी तक अपना बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं किया है उन्हें देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। आंतरिक मंत्रालय के एक अधिकारी के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है।
प्रवासियों के नाम के आगे लगा “block”
अधिकारियों के द्वारा कहा गया है गया है कि जिस भी प्रवासी ने अब तक इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है उसके नाम के आगे “block” लगा दिया गया है। इसके अलावा करीब 2 लाख 80 हजार कुवैती और प्रवासियों bank account और सभी ट्रांजैक्शन सस्पेंड कर दिया गया है।
अब क्या करना होगा?
अधिकारी के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अभी भी प्रवासियों के पास इस प्रक्रिया को पूरा करने का मौका है। वह Criminal Evidence Department में जाकर बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह सेवा प्रतिदिन 12 घंटे के लिए दी जाती है जिसमें 10,000 clients डेली पंजीकरण कर सकते हैं। इसके अलावा इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि प्रवासी का वीजा और पासपोर्ट भी अपडेट होना चाहिए ताकि यात्रा के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो।