KUWAIT में लगातार बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंटिंग पूरा करने के लिए अपडेट जारी किया जा रहा था। इस प्रक्रिया को पूरा करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 थी। तमाम जागरूकता और चेतावनी के बावजूद भी अभी भी लाखों लोगों ने इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है। अब आंतरिक मंत्रालय के द्वारा इस संबंध में नई जानकारी दी गई है।
आंतरिक मंत्रालय ने जारी किया नया अपडेट
बताते चलें कि आंतरिक मंत्रालय ने नया अपडेट जारी कर दिया है जिसमें बताया गया है कि जिन प्रवासियों ने बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है उन पर ट्रैवल बैन लगाया जाएगा। कहा गया है कि इन प्रवासियों पर 1 जनवरी 2025 से ट्रैवल बैन लगाया जाएगा।
जिन लोगों ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है उनके एंट्री और एग्जिट पर तो पाबंदी लगाई ही गई है साथ ही उनके सरकारी और बैंकिंग ट्रांजैक्शन पर भी रोक लगा दी गई है। ध्यान रहे कि यह पाबंदी तब तक लागू रहेगी जब तक बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर लिया जाता है।