KUWAIT में वर्क परमिट को लेकर नया अपडेट जारी कर दिया गया है। कुवैत में वर्क परमिट आवेदन के लिए नया अपडेट जारी करते हुए कहा गया है कि ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा जो गलत तरीके से वर्क परमिट प्राप्त कर रहे हैं।
उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्यवाही
अधिकारियों के द्वारा यह साफ-साफ कहा गया है कि पहले से तय किए गए नियमों में अब बदलाव किया गया है। Public Authority for Manpower (PAM) की घोषणा के अनुसार Sheikh Fahad Yousef Saud Al Sabah, First Deputy Prime Minister and Minister of Interior ने नए नियमों की जानकारी दी है।
इसके अनुसार अब कंपनी पुराने उल्लंघन को ठीक करने के बाद ही नए वर्क परमिट के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिन कम्पनियों का फाइल पहले से सस्पेंड कर दिया गया है उन्हें आगे किसी भी परमिट के आवेदन की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही कंपनियों का बिजनेस लाइसेंस भी वैलिड होना चाहिए। आरोपियों को उल्लंघन के दौरान नया लाइसेंस नहीं दिया जाएगा।