समर वेकेशन के दौरान अपने घरों का खास ख्याल रखना चाहिए
कुवैत में सभी नागरिकों और प्रवासियों के लिए अपडेट जारी करते हुए कहा गया है कि उन्हें समर वेकेशन के दौरान अपने घरों का खास ख्याल रखना चाहिए। Ministry of Foreign Affairs के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि समर वेकेशन के दौरान लोग कई स्थानों का भ्रमण करते हैं। ऐसे में जब वह अपने घरों को अकेला छोड़कर जा रहे होते हैं तो उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करना काफी जरूरी है।
चोरी के कई मामले आ चुके हैं सामने
मंत्रालय के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि पर्सनल सामान सहित पासपोर्ट की चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसे में अपने सामानों की अच्छी तरह रक्षा करना काफी जरूरी है। किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत अधिकारियों से संपर्क करना भी जरूरी है।
किसी तरह की परेशानी होनी पर तुरंत कुवैती दूतावास से संपर्क की सलाह दी गई है। संपर्क के लिए Consular center: +965-159 Backup line: +965-22225504 के इस्तेमाल की सलाह दी गई है।