एक उड़ान ने उस वक्त खलबली मच गई जब उसमें बम होने की खबर फैली
कुवैत Jazeera Airways के एक उड़ान ने उस वक्त खलबली मच गई जब उसमें बम होने की खबर फैली। TRT World के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार यह धमकी किसी एक फ्लाइट के लिए नहीं बल्कि उस वक्त उड़ान भर रही सभी कुवैती प्लेन के लिए दी गई थी।
सभी अधिकारी चौकस हो गए और सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई
खबर मिलते ही सभी अधिकारी चौकस हो गए और सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई। वहीं इस धमकी के कारण गुरुवार को Turkey के Trabzon Airportपर Jazeera Airways passenger flight की emergency लैंडिंग कराई गई।
वहीं Trabzon Governor Ismail Ustaoglu ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि, एयरलाइन ने पूरी जांच के बाद बताया कि ऐसा कुछ भी नही था, फ्लाइट में बम नहीं मिला और यह धमकी विश्वसनीय नहीं थी।