सभी एयरलाइन को आवागमन को लेकर नया सर्कुलर जारी
KUWAIT General Administration of Civil Aviation ने सभी एयरलाइन को आवागमन को लेकर नया सर्कुलर जारी कर दिया है। वैक्सीन का दूसरा डोज लेने की 9 महीने के बाद तुरंत बूस्टर डोस लेना आवश्यक होगा अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसे यात्रा की अनुमति नहीं होगी। ध्यान रहे कि यह नियम बताते चलें कि 2 जनवरी, 2022 से यह नियम लागू हो जाएगा।
कुवैत में प्रवेश के लिए यह नियम होगा जरूरी
वहीं कुवैत में आने वाले लोगों के लिए भी निर्देश दिए गए हैं जिसमें कहा गया है कि प्रस्थान के 48 घंटे के अंदर किया गया नेगेटिव पीसीआर टेस्ट जरूरी है। 10 दिन के Home quarantine में रहना होगा। 26 दिसंबर से यह नियम लागू हो जाएगा।
जिन लोगों ने कुवैत में टीका लिया है उन्हें Immune या Kuwait mobile ID पर टीकाकरण का प्रूफ दिखाना होगा। जिन्होंने बाहर वैक्सीन लिया है उन्हें vaccination certificate देना होगा।