कुवैती अधिकारियों ने लगाई एक्सपोर्ट पर पाबंदी
लोकल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार कुवैती अधिकारियों ने यूज्ड कुकिंग ऑयल और उसके वेस्ट प्रोडक्ट के एक्सपोर्ट पर एक साल का बैन लगा दिया है। मंत्रालय के द्वारा ही संबंध में घोषणा भी की गई है। Minister of Trade and Industry और Minister of State for Youth Affairs ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि यूज्ड कुकिंग ऑयल और उसके वेस्ट प्रोडक्ट के एक्सपोर्ट पर एक साल का बैन लगा दिया है।
क्यों लिया गया है यह फैसला?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि biofuel production value को बेहतर करने और सस्टेनेबल प्रैक्टिस को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया है। यह फैसला लिया गया है कि यूज्ड कुकिंग ऑयल और उसके वेस्ट प्रोडक्ट को केवल लाइसेंस प्राप्त इंडिविजुअल या संस्थान को ही दिया जाएगा।
एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सभी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए electronic payment को अनिवार्य कर दिया गया है। इंडस्ट्री में गुणवक्ता को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है।