• देश का संक्रमण 106,087 हो गया है।

कुवैत समाचार एजेंसी KUNA ने बताया कि कुवैत ने शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में कोरोनोवायरस के 411 नए मामलों की जानकारी को दिया जिसमें पहले दिन के रिपोर्ट के अनुसार 83 मामले कम हैं, जिससे देश का संक्रमण 106,087 हो गया है।

Covid Updates : देश पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 69878 नए मामले, 945 लोगों की हुई मौत - TheHindNews

  • 137 मरीज गंभीर चिकित्सा प्राप्त कर रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता Dr Abdullah Al Sanad ने कहा कि COVID-19 से तीन और मौतें दर्ज की गई हैं, जिसमें कुवैत की मौत  की संख्या 615 हो गयी है। और 137 मरीज गंभीर चिकित्सा प्राप्त कर रहे हैं।

भारत में कोरोनो वायरस संक्रमितों की संख्या पहुंची 42,500, एक ही दिन में 2,553 मामले दर्ज | Indias coronavirus infection reaches 42,500, 2,553 cases registered in a single day

  • कुल वायरस परीक्षण 753,775 तक पहुंच गए हैं।

पिछले 24 घंटों में 2,621 परीक्षण किए जाने के बाद कुवैत के कुल वायरस का परीक्षण 753,775 तक पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुवैत में पिछले 24 घंटों में 701 से अधिक मरीज COVID -19 से ठीक हो चुके हैं जिसके बाद रिकवरी बढ़कर 97,898 हो गई है ।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.