कुवैत कैबिनेट ने दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है partial कर्फ्यू
कोरोना वायरस को करने के लिए कुवैत में partial कर्फ्यू लगाया गया था, जिसे गुरुवार को कुवैत कैबिनेट ने दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया। कुवैत में non-Kuwaitis के प्रवेश पर भी पाबंदी लगी हुई है। कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना के 1,233 नए मामले दर्ज़ किए गए।
22 अप्रैल तक बढ़ा दिया CURFEW इस देश ने, वाहनों का प्रयोग वर्जित https://t.co/GYwsV3oKqH
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) April 2, 2021
कोरोना के कुल 234,454 मामले
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता Dr. Abdullah Al-Sanad के मुताबिक अभी कुवैत में 14,170 कोरोना के एक्टिव केस हैं। कोरोना के कुल मामले 234,454 हैं। निवासियों से कोरोना के खिलाफ दिए गए दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है।