अब hotel quarantine नहीं किया जाएगा

सोमवार को कुवैती कैबिनेट ने एक अहम बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है कि Kuwaiti students और approved Covid-19 vaccine ले चुके लोगों को अब hotel quarantine नहीं किया जाएगा।

पिछले महीने ही यह निर्देश दिया गया था कि कोरोना के हाई रिस्क देशों से आने वाले यात्रियों को लोकल होटल में 14 दिन का क्वारंटीन होना आवश्यक होगा। बाकि देशों से आने वाले यात्रियों को एक सप्ताह institutionally क्वारंटीन और बाकि एक सप्ताह घर में क्वारंटीन रहना होगा।

मिली है छूट, लेकिन नियमों का पालन करना आवश्यक होगा

बता दें कि विदेश मंत्री Dr Sheikh Ahmad Nasser Al Mohamad Al Sabah ने बताया कि यह नियम 23 मार्च से लागु हो जाएगा। Prime Minister Sheikh Sabah Al Khaled Al Hamad Al Sabah ने बताया कि curfew में थोड़ी बहुत छूट दी जाएगी।

 

A Kuwait Airways Boeing B777 aircraft prepares to land at Kuwait International Airport in Kuwait City on March 13, 2019. (Photo by Yasser Al-Zayyat / AFP)

पहले शाम 5 बजे से 5 बजे सुबह तक कर्फ्यू लगाया जाता था अब 6 बजे शाम से सुबह 5 बजे तक लगाया जाएगा। वहीँ restaurants और cafes को कर्फ्यू के दौरान home delivery services देने की अनुमति होगी।

 

 

 

 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment