अब hotel quarantine नहीं किया जाएगा
सोमवार को कुवैती कैबिनेट ने एक अहम बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है कि Kuwaiti students और approved Covid-19 vaccine ले चुके लोगों को अब hotel quarantine नहीं किया जाएगा।
पिछले महीने ही यह निर्देश दिया गया था कि कोरोना के हाई रिस्क देशों से आने वाले यात्रियों को लोकल होटल में 14 दिन का क्वारंटीन होना आवश्यक होगा। बाकि देशों से आने वाले यात्रियों को एक सप्ताह institutionally क्वारंटीन और बाकि एक सप्ताह घर में क्वारंटीन रहना होगा।
मिली है छूट, लेकिन नियमों का पालन करना आवश्यक होगा
बता दें कि विदेश मंत्री Dr Sheikh Ahmad Nasser Al Mohamad Al Sabah ने बताया कि यह नियम 23 मार्च से लागु हो जाएगा। Prime Minister Sheikh Sabah Al Khaled Al Hamad Al Sabah ने बताया कि curfew में थोड़ी बहुत छूट दी जाएगी।
पहले शाम 5 बजे से 5 बजे सुबह तक कर्फ्यू लगाया जाता था अब 6 बजे शाम से सुबह 5 बजे तक लगाया जाएगा। वहीँ restaurants और cafes को कर्फ्यू के दौरान home delivery services देने की अनुमति होगी।