शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 1,356 नए मामले मिलें

कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 1,356 नए मामले मिलें। गौरतलब कुवैत ने इसी सप्ताह एक महीने के लिए partial curfew भी लगा दिया है और non-Kuwaitis के प्रवेश पर लगाए गए पाबंदी को अगले आदेश तक बढ़ा दिया है।

जिनमे से 195 मरीज़ों का इलाज intensive care units में चल रहा है

बता दें कि मंत्रालय के प्रवक्ता Dr. Abdullah Al-Sanad के मुताबिक अभी कुवैत में कोरोना के 14,676 active cases हैं, जिनमे से 195 मरीज़ों का इलाज intensive care units में चल रहा है। कोरोना को कम करने का एकमात्र उपाए नियमों का पालन कर खुद के साथ साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखना है और समय पर कोरोना वैक्सीन लेना है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment