फरवरी में इसके 200,000 doses कुवैत भेजे गए थे
Indian Ambassador, Sibi George ने कोरोनावायरस वैक्सीन को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने Kuwaiti newspaper Al Rai को बताया कि भारत में manufactured AstraZeneca vaccine महत्वपूर्ण है और फरवरी में इसके 200,000 doses कुवैत भेजे गए थे।
भारत से लौट रहे कामगारों ने यह वैक्सीन लिया है तो उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं होगी
भारत में Oxford-AstraZenca vaccine को ही Covishield के नाम से जाना जाता है। Serum Institute of India के द्वारा इसका उत्पाद किया जाता है। अगर भारत से लौट रहे कामगारों ने यह वैक्सीन लिया है तो उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं होगी।
इसके अलावा इन वैक्सीन को भी मिली है
उसके अलावा कुवैत में Pfizer-BioNTech, Oxford-AstraZeneca और Johnson & Johnson vaccines को emergency इस्तेमाल की इजाज़त दे दी गई है।