कुवैत में कोरोना संक्रमण के मामलों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है और पिछले 24 घंटों में 665 नए मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 21,967 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई।
ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है| पिछले 24 घंटों में 508 नए लोग ठीक हुए हैं जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,621 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि जो पहले से संक्रमित थे उनकी मौत होने के बाद 9 नई मौतें भी दर्ज की गई हैं जिससे मरनेवालों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि संक्रमितों में अधिकतर लोग प्रवासी हैं। इनमें 195 भारतीय,148 कुवैत के नागरिक, 96 मिस्र के सोग और 73 बांग्लादेश के लोग शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 15,181 एक्टिव मामलों में ज्यादातर की हालत स्थिर है जबकि 182 इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में हैं।
कुवैत में पहला संक्रमण का मामला फरवरी में आया था और जल्द ही इसे रोकने के लिए कदम उठाए गए। सरकार ने हाल ही में घोषणा की है कि फेस मास्क ना पहनने वालों को 3 महीने की कैद और 5,000 कुवैत दिनार का जुर्माना देना होगा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण कुवैत में भी 30 मई तक शाम 4 बजे से सुबह 8 बजे तक राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू लागू है और इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
वैश्विक स्तर पर कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 54 लाख से अधिक हो गई है और 3 लाख 44 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है।GulfHindi.com