साईबर सिक्योरिटी के मामले में हो सकती है बढ़ोतरी
डिजिटल पेमेंट की सुविधाओं की बढ़ोतरी के साथ लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डिजिटल सेवाओं के आने के बाद government agencies, financial markets और the banking sector के नकली वेबसाइट का भी पता चला है। इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर आप ऑनलाईन इन सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं तो कुछ जरूरी सावधानियां बरतनी होगी।
नकली वेबसाइट के बारे में मिली जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार साइबर सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट को अभी फिलहाल ही ऐसे कई वेबसाइट के बारे में जानकारी मिली है जो नकली हैं। यानी कि उनका इस्तेमाल कर लोगों के साथ ठगी की जाएगी। इसके अलावा KNET services और कुवैत कमर्शियल बैंकों से जुड़ी नकली लिंक का भी पता चला है।
लोगों को किया जा रहा है जागरूक
सरकारी एजेंसियां इस बात की जानकारी दे रही हैं कि अवैध वेबसाइट और नकली लिंक से सावधान रहें वरना आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। लोगों को नकली लिंक भेज कर उनके साथ ठगी की कोशिश की जा रही है। फोन पर अनजान व्यक्ति का कॉल आए तो सावधान रहे और किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें।