सभी एयरलाइन के लिए निर्देश
Kuwait International Airport पर सभी एयरलाइन को Directorate- General of Civil Aviation ने सर्कुलर जारी कर यह निर्देश दे दिया है कि उन्हें यात्रियों को कुवैत में ना लाएं जो नियमों का उल्लंघन करते हैं। अधिकारियों ने बताया है कि ऐसा देखा जा रहा है कि आंतरिक मंत्रालय के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन एयरलाइन के द्वारा नहीं किया जा रहा है। यात्रियों का यात्रा से पहले एंट्री वीजा लेना जरूरी है।
प्रवेश में सफल होने पर भी भेजा जाएगा वापस
DGCA ने साफ साफ कहा है कि जिन लोगों के पास एंट्री वीजा नहीं होगा उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करके कुवैत में प्रवेश में सफल हो जाता है तो उसे वापस एयरलाइन की खर्च पर उसके देश भेज दिया जाएगा। प्राइवेट पब्लिक किसी भी क्षेत्र में काम करने वाले कामगार दूतावास के द्वारा मान्यता प्राप्त वीजा के साथ ही देश में प्रवेश करेंगे।
मंत्रालय ने बताया है कि अगर किसी व्यक्ति का वीजा मान्यता प्राप्त नहीं है, उसके पास वीजा/ पासपोर्ट नहीं है, ओरिजनल वीजा नहीं है, वैलिड रेसीडेंसी परमिट होने के बावजूद भी देश से 6 महीने की अवधि से अधिक समय तक बाहर रहा है जैसे उल्लंघनों में पकड़े जाने पर यात्री को वापस उसके देश भेज दिया जाएगा।