कर्मचारियों की शिक्षा को लेकर जारी की गई नई अपडेट
कुवैत में कर्मचारियों की शिक्षा को लेकर नई जानकारी सामने आई है जिसमें कहा गया है कि सभी का सर्टिफिकेट जांच किया जायेगा। अलग अलग सरकारी कर्मचारियों के एजुकेशन सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी। लोकल न्यूज़ पेपर की मदद से इस बात की जानकारी प्राप्त की हुई है।
बता दें कि वर्ष 2000 के सभी सरकारी कर्मचारियों के एजुकेशन सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी। सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि state Civil Service Commission ने सभी मंत्रालयों और सरकारी संस्थानों के निवासी और प्रवासी के university education certificates के डाटा की जांच की जाएगी।
कमीशन के द्वारा दी गई है जानकारी
सरकार के द्वारा यह काम समय पर करने का आदेश दिया गया है। कमीशन ने यह भी कहा है कि ऐसे सभी कर्मचारियों के नाम को लिस्ट करना होगा जिन्होंने January 1, 2000 से high school degrees से उच्च शिक्षा ग्रहण की है। फ्रॉड डिग्री सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर काम करने वाले आरोपियों के खिलाफ अधिकारी कार्यवाही की जाएगी।