KUWAIT में एंट्री प्रक्रिया आसान और सुरक्षित
कुवैत में एंट्री प्रक्रिया को दुरुस्त करने का काम जारी है। किसी भी अवैध प्रवेश पर रोक और आवागमन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए biometric fingerprinting की सेवा शुरू की गई है। इसी कड़ी में Kuwait Ports Authority (KPA) के द्वारा biometric fingerprinting को लेकर एक नई जानकारी दी गई है।
(KPA) ने कहा है कि दूसरे खाड़ी देशों के यात्रियों को एंट्री के लिए biometric fingerprinting से गुजरना होगा।
प्रवासियों के लिए fingerprinting है जरूरी
सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी गई है कि प्रवासियों के लिए यह जरूरी fingerprinting को एयरपोर्ट पर आने वाले फ्लाइट की संख्या के आधार पर निर्भर होगा। यह कहा गया है कि एक्सपर्ट फ्लाइट के संख्या के आधार पर यह तय करेंगे कि एक निश्चित समय के अंदर सभी फ्लाइट से आने वाले यात्रियों का फिंगरप्रिंटिंग किया जा सकता है या नहीं।
बताया गया है कि फिंगरप्रिंटिंग की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए यात्रियों से रुकने की अपील की जाएगी। लेकिन अगर यात्रियों की संख्या अधिक रहेगी तो उन्हें छोड़ दिया जायेगा। कुछ एयरलाइन को खाड़ी देशों से आने वाले यात्रियों के भी फिंगरप्रिंटिंग की प्रक्रिया को पूरी करनी होगी। सभी एंट्री प्वाइंट पर fingerprint devices हैं। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति के लिए मात्र 1 मिनट में ही प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है।