6 प्रतिबंधित देशों के साथ commercial flights का संचालन शुरू 

Kuwait News Agency (KUNA) ने बताया कि कुवैती सरकार ने बुधवार को घोषणा की है कि 6 प्रतिबंधित देशों के साथ commercial flights का संचालन शुरू करने का फैसला लिया गया है।

बताते चलें कि इन सभी देशों पर कोरोना वायरस के कारण प्रतिबंध लगाया गया था। Kuwait के ministerial coronavirus emergency committee ने मौजूदा हालात पर समीक्षा के बाद इस बात को मंजूरी दे दी है।

कौन कौन से देश हैं शामिल? 

6 देशों की लिस्ट में भारत समेत Egypt, Bangladesh, Pakistan, Nepal और Sri Lanka शामिल है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.