भारत और कुवैत के बीच डायरेक्ट उड़ानों के आवागमन को मंजूरी
सोमवार को Directorate General of Civil Aviation (DGCA) ने बताया था कि भारत और कुवैत के बीच डायरेक्ट उड़ानों के आवागमन को मंजूरी दे दी गई है। जी हां, 7 सितंबर यानि कि आज से कुवैत भारत के साथ डायरेक्ट कमर्शियल उड़ानों का संचालन शुरू हो चुका है। DGCA ने एक दिन में 5 उड़ानों के संचालन की व्यवस्था की है।
https://twitter.com/FlyWithIX/status/1435218730116542468?s=19
इधर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि भारत और कुवैत के बीच उड़ानों के संचालन शुरू होने के बाद बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। चेन्नई और Thiruvananthapuram से कुवैत आवागमन के अपडेट जारी कर दिए गए हैं।