पूरी खबर एक नज़र,
कुवैत में प्रवासियों को नई तरह की सुविधा की व्यवस्था की गई। दो साल के लिए iqama (residency permit) की सुविधा दी जाएगी जो अभी फिलहाल एक साल की ही होती है।
नई तरह की सुविधा की व्यवस्था
कुवैती शिक्षा अधिकारियों ने कहा है कि प्रवासी शिक्षकों के लिए नई तरह की सुविधा की व्यवस्था की जा रही है। अब प्रवासी शिक्षकों को दो साल के लिए iqama (residency permit) की सुविधा दी जाएगी जो अभी फिलहाल एक साल की ही होती है।
प्रवासियों को मिलेगी मदद
बताते चलें कि शिक्षा मंत्रालय के असिस्टेंट Rajaa Bouarki ने कहा है कि आंतरिक मंत्रालय की इस मामले में सहमति बनी है लेकिन यह भी कहा गया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय को शिक्षकों के स्वास्थ्य इंश्योरेंस में मदद की जरूरत होगी।
वहीं अब शिक्षक आसानी से मंत्रालय के वेबसाइट का लाभ उठा पाएंगे। इससे कई प्रवासियों को मदद मिलेगी। Kuwait समेत सभी अरब देशों में प्रवासियों को Covid-19 महामारी के कारण पहले ही काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में सरकार की तरफ से इस तरह की रियायत जाती है तो यह उनकी जिंदगी आसान करने में मददगार साबित हो सकता है।