अरब देश वापस लौट कर अपने काम को शुरू करने की इच्छा रखने वाले प्रवासी कामगारों के लिए बड़ी खबर आई है. अरबा वापस आकर काम शुरू करने के लिए कुवैत ने वीजा जारी करना शुरू कर दिया है.
पहले चरण में कुवैत में 700 स्कूल टीचर और शिक्षा से जुड़े हुए प्रवासी कामगारों को प्रवेश वीजा जारी किया है. जारी किए गए वीजा पर प्रवासी कामगार वापस कुवैत आकर अपने कार्य को शुरू कर सकेंगे.
भारतीय प्रवासी अभी भी सऊदी अरब में प्रवेश करने को लेकर मशक्कत कर रहे हैं और अन्य देशों के रास्ते सऊदी अरब में दाखिल हो रहे हैं. अब तक भारतीय प्रवासियों को सऊदी अरब में प्रवेश को लेकर सहूलियत नहीं मिल पाई है.
बात करें संयुक्त अरब अमीरात की तो यहां भी अब प्रवासी डायरेक्ट एंट्री वीजा के जरिए दाखिला ले सकते हैं और अपने काम पर वापस आ सकते हैं.