जांच पड़ताल जारी
KUWAIT में अलग अलग स्थानों पर जांच अभियान के द्वारा रेसीडेंसी सहित लेबर आदि नियमों के उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसके बाद की प्रक्रिया की बात करें तो रेजिडेंसी स्टेटस क्लियरेंस और जुर्माने के भुगतान के बाद इनके देश से संबंधित दूतावासों से संपर्क कर इन्हे वापस इनके देश भेजने की प्रक्रिया जारी है।
नियोक्ता को छोड़कर भागने लगे हैं कामगार
जैसा कि आपको पता है कामगारों को वापस इनके देश भेजने का खर्च नियोक्ता के द्वारा उठाया जाता है लेकिन सभी नियोता भागे हुए कामगारों को कोई मदद नहीं देना चाहते हैं। उनका कहना है कि कई कामगार सालों पहले काम छोड़कर भाग चुके हैं और उनकी गिरफ्तारी समय पर नहीं हो पाती है। अब ऐसे में भागे हुए कामगार का कोई खर्च क्यूं उठाए।
लौटाया जा रहा है उनके देश
इस साल के पहले 6 महीने में 606 ऐसे कामगारों को गिरफ्तार किया गया था जो अपने नियोक्ता को छोड़कर भाग गए थे और प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे थे। Philippine ABS-CBN news website के मुताबिक इस तरह के कई कामगारों को कुवैत से फिलीपींस के लिए गई फ्लाइट में ले जाया गया था।