कुवैत में अधिकारियों के द्वारा लोगों के खाद्य सुरक्षा को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान Public Authority for Food and Nutrition के द्वारा Mubarakiya Market में करीब 17 प्रतिष्ठानों और एस्टेब्लिशमेंट को बंद कर दिया गया है।
कई खाद्य पदार्थों को रखा गया था लापरवाही से
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इन प्रतिष्ठान में मीट सहित कई ऐसे पदार्थ रखा गया था जो खाने के लिए फिट नहीं थे। इन प्रतिष्ठानों के द्वारा कई तरह के उल्लंघन किए गए हैं।
60 उल्लंघन दर्ज किए गए
बताते चलें कि इन प्रतिष्ठानों के द्वारा 60 उल्लंघन किए गए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर लीगल अधिकारियों को सौंप दिया गया है। कई प्रतिष्ठान बिना लाइसेंस के काम कर रहे थे तो कहीं पर खराब मीट रखा गया था। यहां पर cockroaches और harmful insects पाए गए हैं। यहां कई ऐसे खाद्य प्रतिष्ठान थे जो बिना स्वास्थ्य लाइसेंस के ही खाद्य पदार्थ रखते थे।