पूरी खबर एक नजर,
- 30 हजार कामगारों ने कुवैत लेबर मार्केट छोड़ दिया है
- प्रवासियों के लिए उतना आकर्षण का केंद्र नहीं
30 हजार कामगारों ने कुवैत लेबर मार्केट छोड़ दिया है
Central Administration of Statistics के द्वारा जाति डाटा के मुताबिक तीन महीने में करीब 30 हजार कामगारों ने कुवैत लेबर मार्केट छोड़ दिया है। दिसंबर में कुवैत में काम कर रहे विदेशी कामगारों की संख्या 1,479,545 थी लेकिन अब वह घटकर 1,452,344 रह गई है।
लेकिन अभी भी लोकल ग्लोबल मार्केट में सबसे ज्यादा कामगार इजिप्ट के हैं। फिर भारत और बांग्लादेश के साथ Pakistanis, Filipinos, Syrians, Nepalese, Jordanians और Iranians के कामगार की संख्या अभी भी कुवैत में है।
वहीं कुवैत प्रवासियों के लिए उतना आकर्षण का केंद्र नहीं है। सर्वे में कुवैत अप्रवासी के लिए सबसे खराब जगह माना गया है। यही वजह है कि कुवैत को 27,200 प्रवासियों ने छोड़ दिया है।