COVID-19 के मामले में हो रही है बढ़ोतरी
भारत समेत पूरे विश्व में COVID-19 के मामले में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में सभी देश अब इसके प्रति चिंतित नज़र आ रहे हैं और गाइडलाईन कर लोगों को सचेत रहने की सलाह दे रहे हैं। KUWAIT में भी अब नया वेरिएंट पाए गए हैं।
बताते चलें कि कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है। कुवैत ने अपने Circular No. 161 of 2024 में कहा है कि medical और paramedical staff को वर्किंग टाइम के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर लागू है यह नियम
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि देश के सभी hospitals, specialised centres, और primary healthcare facilities में मास्क को जरूरी कर दिया गया है। कहा गया है कि respiratory viruses की रोकधाम के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है।
नागरिकों को COVID-19 से बचाव के लिए जारी किए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। ऐसा न करने पर उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। खासकर बुजुर्गों और बीमार लोगों को सावधानी जरूर बरतनी चाहिए।