पूरी खबर एक नज़र,
- कामगारों को कभी कभी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है
- इसके लिए तुरंत करें शिकायत
कामगारों को कभी कभी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है
कुवैत में प्रवासी कामगारों को कभी कभी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है। वैसे तो हर प्रवासियों के लिए लेबर लॉ की व्यवस्था होती है लेकिन कभी-कभी इन लेबर लॉ के होने के बावजूद भी प्रवासियों के साथ अन्याय होना आम बात है। प्रवासियों के साथ दुर्व्यवहार करना और छोटी गलती पर देश निकाले की सजा देना भी सामने आता है।
लेकिन Kuwait Society for Human Rights (KSHR) ऐसी कामगारों के लिए वरदान साबित होती है और उन्हें बेहतर सुरक्षा जरूर देती है। इसके अलावा कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर प्रवासी कामगारों के लिए काम करते हैं। इसके जरिए कई कामगारों की मदद भी की गई है।
परेशानी के कारण मानसिक तौर पर जूझ रहे कामगारों की भी मदद की जाती है
इन सब परेशानी के कारण मानसिक तौर पर जूझ रहे कामगारों की भी मदद की जाती है, उन्हें सहारा दिया जाता है। KSHR ने अपील की है कि अगर प्रवासियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो इससे बचने के लिए उन्हें तुरंत शिकायत करने की अपील की गई है।