कुवैत ने धोमधाम से आज अपना Independence Day और Liberation Day मनाया
दो साल की तगड़ी पाबंदी के बाद अब कुवैत में फिर से जिंदगी सामान्य अवस्था की तरफ बढ़ रही है। कुवैत नेधोमधाम से आज अपना Independence Day और Liberation Day मनाया है। बताते चलें कि कुवैत में आज यानि कि 25 जनवरी को हर साल स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।
इस बार कुवैत के स्वतंत्रता दिवस की 61वीं सालगिरह थी। इसके अलावा 26 फरवरी को Liberation Dayके रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और नेताओं की तस्वीरें लगाई गई। इसके अलावा पतंगे भी लहराई गई।
यह सालगिरह अधिक रोमांचकारी रही क्योंकि लोगों पर पाबंदी न मात्र के बराबर है
वहीं इस बार पिछले दो सालों के मुकाबले यह सालगिरह अधिक रोमांचकारी रही क्योंकि लोगों पर पाबंदी न मात्र के बराबर है। टीकाकृत को तो कुवैती सरकार ने छूट दी ही है लेकिन जिन्होंने टीका नहीं लिया है उन्हें भी सार्वजनिक स्थानों पर आवागमन की अनुमति है। लगभग सभी जगहों पर जगहों पर सौ फीसदी क्षमता के साथ शामिल होने की अनुमति मिल चुकी है।