लेबर परमिट सिस्टम को नया रूप देने की बात कही गई
कुवैत में लेबर परमिट सिस्टम को नया रूप देने की बात कही गई है। इसकी मदद से कामगारों के रिक्रूटमेंट प्रक्रिया को आसान किया जा सकेगा। कहा गया है कि कई स्थानों पर कामगारों की कमी देखी जा रही है यही कारण है कि नियमों में बदलाव की बात कही गई है। Kuwaiti Public Authority of Manpower (PAM) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि रिक्रूटमेंट के नियमों में बदलाव किया जाएगा।
लेबर शॉर्टेज को कम करने के लिए लिया गया है फैसला
अधिकारियों ने कहा है कि लेबर शॉर्टेज को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है। कहा गया है कि 1 जून से नियमों में बदलाव किया जायेगा। इस नियम के अनुसार अभी नियोक्ता विदेश से कामगारों को नियुक्त कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें मैनपावर में पहले ट्रांसफर करने की बाध्यता भी नहीं होगी।
पहले नियोक्ताओं पर यह बाध्यता होती थी कि उन्हें वर्कर ट्रांसफर के जरिए ही कामगारों को नियुक्त करना होता था। इसकी मदद से अवैध वीजा ट्रेड को भी कम किया जा सकेगा और लेबर मार्केट को भी स्टेबलाइज किया जा सकेगा।