वीजा एक्सटेंशन अब 10 दिन में खत्म होने वाला है
कुवैत में वीजा एक्सटेंशन अब 10 दिन में खत्म होने वाला है। सभी प्रवासी जिनका residency permits एक्सपायर हो चुका है उन्हें फिर से संशोधित करा लेने की अपील की गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि जब यह ग्रेस पीरियड खत्म हो जाएगा उसके बाद कुवैत सबसे बड़ा सिक्योरिटी कैंपेन भी करने जा रहा है।
एक्सपायर होने के बाद कुवैत में रहेगा उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा
बताते चलें कि जो भी residency permits एक्सपायर होने के बाद कुवैत में रहेगा उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक रिपोर्ट की मानें तो कुवैत में 180,000 प्रवासी बिना रेसीडेंसी परमिट के रह रहे हैं। आंतरिक मंत्रालय के द्वारा सबसे पहला ग्रेस पीरियड महामारी के शुरुआत यानी कि मार्च में दिया गया था जो कि मई में बंद होने वाला था।
31 जनवरी के लिए बढ़ाया गया है
लेकिन सरकारी कार्यालयों के बंद होने के चलते इसे फिर से 3 महीने यानि कि अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया था। अभी फिलहाल इसे 31 जनवरी के लिए बढ़ाया गया है और लोगों को चेतावनी दी गई है कि उससे पहले रिन्यू करवा लें।