पूरी खबर एक नज़र,
- बयान का मामला थमने की स्थिति में नहीं दिख रहा है
- भारतीय उत्पादों को सुपरमार्केट ने बाहर किया
बयान का मामला थमने की स्थिति में नहीं दिख रहा है
नुपुर शर्मा के द्वारा Prophet Mohammad पर दिए गए बयान का मामला थमने की स्थिति में नहीं दिख रहा है। हालांकि यह भारत का निजी मसला है लेकिन खाड़ी देशों से आ रही एक के बाद एक प्रतिक्रिया और कड़े कदम भारत के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं।
यहां पर हर धर्म को समान नजर से देखा जाता है और इज्ज़त भी की जाती है
हालांकि भारत ने पहले ही ने साफ कर दिया है कि एक धर्मनिरपेक्ष देश होते हुए यहां पर हर धर्म को समान नजर से देखा जाता है और इज्ज़त भी की जाती है। कुछ एकाध लोगों की वजह से भारत की छवि खराब होने की स्थिति में उनपर कड़ी कार्रवाई भी की जाती है। बकायदा प्रेस रिलीज जारी करके दिल्ली सरकार ने इस बाबत अपना बयान दे दिया है। आरोपी नुपुर शर्मा को फिलहाल पार्टी से निलंबित भी कर दिया गया है।
A Kuwaiti supermarket pulled #Indian_products from its shelves and Iran became the latest Middle Eastern country to summon the Indian ambassador as a row grew on Monday over a ruling party official's remarks about the Prophet Mohammed. pic.twitter.com/ycSb4ljwbJ
— KUWAIT TIMES (@kuwaittimesnews) June 6, 2022
अरबी में लिखा संदेश
अभी फिलहाल AFP के अनुसार कुवैत में भारतीय उत्पादों को सुपरमार्केट ने बाहर कर दिया है। कर्मचारियों ने भारतीय चाय, मसाले, मिर्ची और दूसरे उत्पादों को एक ट्रॉली में पैक कर दिया है। वहीं उत्पादों को प्लास्टिक शीट से ढकने के बाद इनपर अरबी भाषा में “हमने भारतीय उत्पादों को हटा दिया है” लिखा गया है।