विजिट, फैमिली और एंट्री वीजा को लेकर दी गई नई जानकारी
कुवैत में आंतरिक मंत्रालय के द्वारा विजिट, फैमिली और एंट्री वीजा को लेकर एक नई जानकारी दी गई है जिसमें कहा गया है कि इन सभी वीजा पर लगाए गए चुनिंदा प्रबंध अभी फिलहाल लागू रहेंगे। बताती चली कि अभी फिलहाल इन वीजा की उपलब्धता केवल स्पेसिफिक कैटेगरी को ही दी जा रही है। National Assembly के द्वारा वीजा संबंधी नियमों पर काम जारी है।
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि मौजूदा नियमों पर तब तक बदलाव नहीं किया जाएगा जब तक की नेशनल एसेंबली अपना नया फॉरेन रेजिडेंसी लॉ अप्रूव नहीं कर देती है।
नए नियम किए जायेंगे लागू
अधिकारियों के द्वारा यह कहा गया है की फैमिली विजा को लेकर नए नियम जल्दी ही लागू किए जाएंगे लेकिन प्रवासियों को थोड़ा और इंतजार करना होगा। प्रावधानों में बदलाव कर नए नियम लागू किए जाएंगे।
यह भी कहा गया कि फैमिली रियूनियन वीजा केवल 16 साल कम उम्र के बच्चे, spouses और उनके माता पिता पर ही लागू होगा। सबके लिए अलग अलग शुल्क लगेगा। वीजा प्राप्त करने के लिए प्रवासी की आय KD 600 होनी चाहिए।