Kuwait residency visa violation
KUWAIT में रेजिडेंसी वीजा नियमों का उल्लंघन करने वाले आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। कई बार ऐसे मामले देखने को सामने आते हैं जिनमें वीजा एक्सपायरी के बाद भी आरोपी कुवैत में ही रहते हैं और अपने देश वापस नहीं लौटते हैं। ऐसे लोगों की संख्या काफी बढ़ चुकी है जिसके खिलाफ जांच चलाई जा रही है।
प्रवासियों को दिया गया था टाईम
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि प्रवासियों को 3 महीने का टाइम दिया गया था जिस दौरान उन्हें या फिर तो देश छोड़कर चले जाना था या फिर वीजा स्टेटस को जून के आखिरी तक सुधार लेना था। General of Residency Affairs Brigadier Mazid Al-Mutairi के द्वारा यह साफ-साफ कह दिया गया है कि उन्हें टाइम खत्म होने के बाद बिल्कुल भी रियायत नहीं दी जाएगी।
इस मामले में Residence Affairs Investigations, Criminal Investigations, Public Security, and Emergency के द्वारा जांच लगा जा रहा है। प्रवासियों को डिपोर्ट करने के लिए संबंधित देशों के दूतावास से मिलकर ट्रैवल डॉक्यूमेंट जारी किया जा रहा है ताकि उन्हें डिपोर्ट किया जा सके। एक बार डिपोर्टेशन का आर्डर जारी होने के बाद वह फिर कभी कुवैत में एंट्री नहीं कर सकेंगे।