Kuwait restricts Indian Direct flights. अभी मिल रही जानकारी के अनुसार कुवैत में भी भारतीय लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा गया है. आज सुबह-सुबह शनिवार को लिए गए कुवैत के डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन के फैसले के बाद 24 अप्रैल से यह आदेश लागू हो गया.
कुवैत के डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन के अनुसार सारे डायरेक्ट कमर्शियल फ्लाइट जो भारत से आ रहे हैं वह आज से अगले आदेश तक प्रतिबंधित हैं.
यह कदम वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस की समीक्षा करने के बाद लगाए गए हैं.
यात्री जो भारत या भारत होते हुए कुवैत आ रहे हैं उनके लिए अब कम से कम 14 दिन भारत से बाहर किसी भी अन्य देश जो हुआ के द्वारा प्रतिबंधित ना हो उस में गुजारना होगा और फिर वहां से कुवैत की यात्रा वह कर सकते हैं.
इस मामले में कुवैती नागरिकों को और उनके सगे संबंधियों को सूट दिया गया है वही प्रवासियों की बात करें तो उन कुवैती नागरिकों के घरेलू कामगारों को भी इस लिस्ट से बाहर रखा गया है और उन्हें कुवैत के अंदर में प्रवेश दिया जाएगा हालांकि इसकी इजाजत और इसकी वेरिफिकेशन कुवैती नागरिक के द्वारा करानी होगी.
कमर्शियल फ्लाइट बंद है लेकिन कार्गो फ्लाइट का संचालन यथावत जारी रहेगा ताकि व्यापारी गतिविधियां चलती रहे.