सैलरी को लेकर बदलाव
Al Anba पेपर के रिपोर्ट के मुताबिक कुवैत आंतरिक मंत्रालय फैमिली वीजा को लेकर जल्द ही एक अपडेट जारी करेगा। नए नियम के मुताबिक अब फैमिली वीजा केवल उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जिनकी सैलरी KD800 से अधिक होगी। (Article 17 and 18) के मुताबिक यह नियम प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के सभी वीजा होल्डर्स पर लागू होता है।
बताते चलें कि पहले इस सैलरी की सीमा केवल KD500 थी जिसे अब बढ़ाकर KD800 कर दी गई है। Article 22, पर प्रवेश करने वालों सभी प्रवासियों पर यह नियम लागू है। इससे कम पर कामगार अपने परिवार को स्पॉन्सर नहीं कर पाएगा।
क्यों लिया गया यह फैसला
मंत्रालय का कहना है कि इससे कम सैलरी वाले कामगारों की पत्नी को भी जॉब ढूंढना पड़ता है जिसके कारण मार्केट ओवरक्राउड हो जाता है इसलिए यह फैसला लिया गया है।