कुवैत के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन सिविल एविएशन ने जानकारी दिया है की कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 128 उड़ानों के जरिए 19042 नागरिकों को वापस उनके देश भेजा गया है.
Kuwait में स्पेशल रिपेट्रिएशन फ्लाइट 16 मार्च 2020 से चल रही है. भारत के लिए भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मिशन के अनुरूप सैकड़ों की संख्या में भारतीय नागरिक वापस अपने देश लौट चुके हैं और लौटने का सिलसिला जारी है.
10 may को वन्दे भारत मिशन के तहत 1239 भारतीय नागरिकों वापस लाया गया हैं. जिसमें 178 दोहा से कोची, 329 लंदन से मुंबई, 243 सिंगपॉर से मुंबई, 139 रीआद से नई दिल्ली, 171 कुवैत से चेन्नई, और 179 क्वाला लुम्पुर से कोच्चि.