family visit visas को जारी करना बंद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुवैत ने family visit visas को जारी करना बंद कर दिया है। वही अभी फिलहाल इसके शुरू होने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। अधिकारियों ने कहा है कि residency affairs departments ने family visit visa को जारी करना पूरी तरह से बंद कर दिया है।
क्यों वीजा जारी करना बंद किया गया है?
अधिकारियों ने कहा है कि करीब 20,000 प्रवासियों को विजिट वीजा दिया गया था। लेकिन विजिट वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद उन लोगों ने कुवैत नहीं छोड़ा और वहां अवैध रूप से रहना जारी रखा।
कड़े नियमों को किया जाएगा लागू, ताकि कोई न कर पाए उल्लंघन
अधिकारियों ने कहा है कि सबसे पहले ऐसे कड़े कदम बनाए जाएंगे जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि वीजा के एक्सपायर होने के बाद वह अपने देश वापस लौट जाएं।