Kuwait City के लिए भी उड़ानों का संचालन शुरू
Wizz Air Abu Dhabi ने Kuwait City के लिए भी उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया है। wizzair.com पर टिकट सेल के लिए उपलब्ध है। मात्र Dh99 में भी टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। वहीं आप wizzair.com और एयरलाइन की मोबाइल एप्प के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं।
सुविधा से यात्रियों को सहूलियत होगी और कर पाएंगे यात्रा
बताते चलें कि एयरलाइन की इस सुविधा से यात्रियों को सहूलियत होगी और वह कम दाम में ही यात्रा कर पाएंगे। कुवैत सिटी में यात्रा की डिमांड को देखते हुए भी यह फैसला लिया गया है।
Souq Al Mubarakiya देश का सबसे पुराना मार्केट
यह शहर अपने Souq Al Mubarakiya मार्केट, जो देश का सबसे पुराना मार्केट है, उसके लिए जाना जाता है। इस मार्केट में आप antiques, furniture, carpets, और traditional Arab clothing समेत खूबसूरत चीजों का आनंद उठा पाएंगे। इससे टूरिज्म सेक्टर में बढ़ावा मिलेगा।