जुर्माने की भुगतान के बिना ही कुवैत से बाहर जाने की कोशिश
KUWAIT में प्रवासियों के खिलाफ जांच चल रही है और ऐसे प्रवासियों को एयरपोर्ट पर ही रोका जा रहा है जो यातायात जुर्माने के भुगतान के बिना ही कुवैत से बाहर जाने की कोशिश कर रह हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार General Traffic Department ने लैंड, एयर और सी बॉर्डर से इस मामले में 66,000 dinars कलेक्ट किया है।
बताते चलें कि यह नियम प्रवासियों के साथ-साथ जीसीसी देशों के नागरिकों पर भी लागू होगा। कई उल्लंघन मामलों में प्रवासियों के वाहन जब्त करने की भी नौबत आ गई थी। मंत्रालय के मुताबिक प्रवासियों को कुवैत से बाहर जाने के पहले इस बात का ध्यान रखता होगा कि उन्होंने सभी तरह के यातायात जुर्माने का भुगतान कर दिया है।
50 पुरुष और 20 महिलाओं को रोका गया
इस मामले में यह जानकारी मिली है कि सभी एग्जिट पॉइंट पर जांच की जा रही है। इस दौरान कई प्रवासियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 50 पुरुष और 20 महिलाओं को एयरपोर्ट पर ही रोका गया है। दरअसल, ऐसे कई तरह के यातायात जुर्माने हैं जो आंतरिक मंत्रालय के वेबसाइट के द्वारा नहीं भुगतान किए जा सकते हैं। इसका भुगतान उन्हें खुद जाकर करना होगा।