डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने नया सर्कुलर जारी किया है सर्कुलर में 15 देशों का जिक्र किया गया है जिन्हें अब पीसीआर टेस्ट का रिजल्ट जमा कराने के लिए कहा गया है उस देश में जहां पर आकर वह ट्रांजिट करते हुए कुवैत आते हैं.

15 देशों की लिस्ट इस प्रकार हैं.

  1. UAE,
  2. India,
  3. Bangladesh,
  4. Sri Lanka,
  5. Nepal,
  6. Turkey,
  7. Philippines,
  8. Qatar,
  9. Oman,
  10. Saudi Arabia,
  11. Egypt,
  12. Jordan,
  13. the United Kingdom,
  14. France
  15. United States.

इन सारे देश के लोग कुवैत आ सकते हैं लेकिन उन्हें उस देश के जरिए आना होगा जो कुवैत से डायरेक्ट फ्लाइट सेवाएं के लिए अप्रूव है. और इन 15 देशों से आने वाले लोगों को कुवैत पहुंचने से पहले दोबारा से अपना आरटी पीसीआर टेस्ट रखना होगा जो अधिकतम 72 घंटे से पुराना ना हो.

 

 इन 5 देशों से आने वाले नागरिकों पर यह नियम आज से ही लागू हो जाएगा.

  1.  India,
  2. Philippines,
  3. Bangladesh,
  4. Sri Lanka
  5. Nepal

 बाकी 10 देशों पर यह नियम 25 मार्च से शुरू होगा

 नॉन कुवैती अर्थात प्रवासियों के ऊपर अभी भी जारी है प्रतिबंध.

यह नया नियम इन 15 देशों पर लागू तो होगा लेकिन इसके साथ यह भी स्पष्ट करना जरूरी है कि प्रवासी अभी भी सीधे तौर पर कुवैत में प्रवेश नहीं ले सकते हैं. हालांकि कुछ लोगों को इससे बाहर रखा गया है जैसे कि किसी कुवैती का फर्स्ट डिग्री रिश्तेदार जैसे पति या पत्नी या बच्चे या माता-पिता, घरेलू कामगार, डिप्लोमेटिक लोग और हेल्थ प्रोफेशनल.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment