कामगारों के वीजा सस्पेंशन को लेकर दी गई नई जानकारी
KUWAIT में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Kuwaiti-Filipino joint committee के बीच घरेलू कामगारों को वीजा जारी करने के मुद्दे पर 16 मई से लेकर 18 मई तक बातचीत होने वाली है। दरअसल यह खबर आई थी कि कुवैत ने फिलिपीन देश के work और entry visas को स्थगित कर दिया है।
लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसी तरह की एक और खबर सामने आई है जिसमें Philippines के Department of Migrant Workers ने कहा यह पुष्टि की है कि कुवैत से Filipino कंगारू की बिजासन स्पेशल को लेकर किसी तरह का संदेश नहीं से है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इस संबंध में 16 मई से लेकर 18 मई तक मीटिंग जरूर होने वाली है।
घरेलू कामगारों को लेकर होगी चर्चा
फिलिपिंस के Ministry of Migrant Labor के प्रवक्ता Toby Nebreda ने कहा है कि मीटिंग 3 दिन के लिए होगा और इसमें घरेलू कामगारों से संबंधित हो भी परेशानी सामने आ रही है उसपर बातचीत की जाएगी।
सूत्रों के अनुसार Filipino के वीजा जारी करने पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है वह नए और पहले से जारी किया गया एंट्री वीजा पर लागू होगा। लेकिन ऐसे लोग जिनके पास वैध रेजिडेंस वीजा है उन्हें कुवैत में प्रवेश की अनुमति होगी। जो भी Filipino workers पहले से कुवैत में रह रहे हैं वह अपना रेजिडेंस रिन्यू कर सकते हैं।