एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगे
Kuwait में पिछ्ले साल parliament में election लड़ रहें एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगे हैं। उस व्यक्ति और उसकी पत्नी पर पैसों के बदले वोट खरीदने के आरोप लगाए गए हैं। इस जुर्म में उन्हें 2 साल जेल की सजा सुनाई गई है। एक और Kuwaiti महिला पर भी यही आरोप लगाए गए हैं और उसे भी यही सजा दी गई है।
उनके खिलाफ अभी कोई फैसला नहीं सुनाया गया
बताते चलें कि आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। बाकी चार कुवैती महिलाओं पर आरोप लगे हैं लेकिन उनके खिलाफ अभी कोई फैसला नहीं सुनाया गया है। पिछले साल सितंबर में कुवैती सिक्योरिटी एजेंसी ने इस बात का पता लगाया था और इस बाबत 6 निवासियों की गिरफ्तारी की थी।
KD2,779 भरे 46 लिफाफे मिले
वहीं security forces को KD2,779 भरे 46 लिफाफे मिले जिनमें 200 दिनार रखे हुए थे साथी उन पर वोटर्स के नाम भी लिखे गए थे। आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि यह लोग पैसे के बदले लोगों के वोट खरीदते थे।