वर्क परमिट रिन्यू होने का इंतजार कर रहे हैं प्रवासी
कुवैत में करीब 54,000 प्रवासी जो कि 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं वह अपना वर्क परमिट रिन्यू होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान उन्हें यह भी डर सता रहा है कि जांच हो गई तो वह फंस जायेंगे। आपको बता दें कि कुवैत में बिना यूनिवर्सिटी डिग्री वाले प्रवासी कामगारों के परमिट रिन्यूअल पर अभी कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।
कंपनियों ने ऐसे कामगारों को नौकरी से निकालना भी शुरू कर दिया है
वहीं कुछ कंपनियों ने ऐसे कामगारों को नौकरी से निकालना भी शुरू कर दिया है। इस बैन को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा रहा है। कई एक्टिविस्ट इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इस बैन के कारण कई प्रवासी और उनके परिवार प्रभावित हुए हैं और मुसीबत में फंस गए हैं।