कुवैत पब्लिक अथॉरिटी ऑफ मैनपावर के द्वारा कामगारों सहित नियुक्ताओं के अधिकारों की रक्षा के जागरूकता के लिए अभियान शुरू किया है जिसकी मदद से लोगों को इनसे संबंधित नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस बात की जानकारी दी गई है कि काम को अच्छे से आगे बढ़ाने के लिए दोनों ही पार्टी के अधिकारों की रक्षा जरूरी है।
कांट्रैक्ट से संबंधित सभी नियमों का पालन होगा जरूरी
इस बात की जानकारी दी गई है कि कॉन्ट्रैक्ट में जीतने भी नियम तय किए जाते हैं उनका पालन दोनों ही पार्टी की तरफ से जरूरी है। अगर कोई स्पॉन्सर कामगार को ट्रांसफर करना चाहता है तो इसके लिए डिपार्टमेंट की अनुमति लेनी जरूरी होगी।
इसके अलावा कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि घरेलू कामगारों की हायरिंग व्हाट्सएप स्नैपचैट आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ही कर दी जाती है जो कि गैर कानूनी है। इसके अलावा यह नियुक्ताओं के जिम्मेदारी है कि वह कामगारों को समय पर पेमेंट करें और बैंक ट्रांसफर की रिसिप्ट अपने पास रखें।