नए घरेलू कामगारों के रिक्रिटमेंट्स फी में बदलाव
कुवैत में कामगारों की कमी को मैनेज करने के लिए नए घरेलू कामगारों के रिक्रिटमेंट्स फी में बदलाव किया गया है। Kuwaiti Minister of Commerce, Industry Fahad Al Shuraian, Minister of Social Affairs and Community Development ने कहा है कि recruitment fees में बदलाव किया गया है।
बताते चलें कि Philippines के लिए KD850 ($2,771), भारत और श्रीलंका के लिए KD700, अफ्रीकी देशों के लिए KD500 प्रति कामगार रिक्रूटमेंट फी रखा गया है।
कुवैत कामगारों की भारी कमी से जूझ रहा है
मंत्रालय ने कहा है कि कुवैत कामगारों की भारी कमी से जूझ रहा है इसीलिए यह फैसला लिया गया है। साथ ही जो भी इस नियम का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाएगी।