पत्नी ने मांगी पति की जानकारी
अपनी आय संबंधी जानकारी और बैंक अकाउंट डिटेल्स लोगों से छुपा कर ही रखनी चाहिए। समझदार लोग यह सारी जानकारी सार्वजनिक करना पसंद नहीं करते हैं। हालांकि यह पसंद शादी के बाद परेशानी का सबब बन जाती है क्योंकि अपने पार्टनर से अपनी आर्थिक जानकारी छुपा पाना जरा मुश्किल है। इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने अपने पति की आय की जानकारी के लिए एक RTI (Right to information) दायर कर जानकारी मांगी है।
क्या था मामला?
बताते चलें कि महिला की मांग को स्थानीय आयकर कार्यालय के केंद्रीय जन सूचना अधिकारी (CPIO) ने खारिज कर दिया और इस मामले में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया। इसके बाद महिला ने फर्स्ट अपील अथॉरिटी (FAA) में अपील दायर की लेकिन यहां भी बात न बनी। फिर महिला ने सीआईसी में अपील दायर की।
वहीं इसी तरह के दूसरे मामले में कोर्ट के अनुसार “जहां मामला पत्नी के भरण-पोषण से संबंधित है, पति के वेतन की जानकारी निजी नहीं हो सकती है।ऐसे मामलों में पत्नी को वेतन संबंधी जानकारी का भी अधिकार हो सकता है ऐसा कहा गया था। ” इस मामले में CIC ने CPIO को पति की शुद्ध कर योग्य आय/सकल आय पत्नी को 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
यह सारी जानकारी निजी होती हैं
कोर्ट ने यह भी कहा कि संपत्ति, देनदारियां, आयकर रिटर्न, निवेश विवरण, ऋण आदि व्यक्तिगत विवरण की श्रेणी में आते हैं। हालांकि जनहित की शर्तें पूरी करने के लिए इन बातों की अनुमति दी जाती है।