(KYC) अपडेट कराने के नाम पर हुई ठगी
नो योर कस्टमर (KYC) अपडेट कराना जरूरी होता है। हालांकि, इससे संबंधित फ्रॉड के कई मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली के एक व्यक्ति के साथ इसी तरह की एक घटना सामने आई है जिसमें केवाईसी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई।
कैसे हुआ फ्रॉड?
आरोपी ने पीड़ित को KYC अपडेट कराने के लिए कॉल किया था जिसके बाद उसका ओटीपी हासिल कर लिया और पेटीएम पर कंट्रोल पा लिया। इसके बाद 1.10 लाख रुपए ले लिए। ठगी का शिकार पीड़ित तुरंत इस मामले की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत इस मामले में छानबीन शुरू कर दी।
दो आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
बताते चलें कि ठगी के मामले में झारखंड के देवघर से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो लोगों को अपना शिकार बनाया करते थे। आरोपी शैलेश कुमार दास (22) और अजय कुमार दास (23) को अरेस्ट कर लिया गया है। साथ ही ठगी में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को भी बरामद कर लिया गया है।